एक्सक्लूसिव खबरेंप्रशासनहापुड़
Trending

गंदगी में डूबा हापुड़ का गढ़ रोड – डीएम अभिषेक पांडेय खुद उतरे गंदे पानी में, प्रशासन को दिया अल्टीमेटम!

अंकित गुप्ता /समय दिन (ujagar khabar.in)

हापुड़। गढ़ रोड क्षेत्र के भीमनगर, न्यू भीमनगर और गिरधारी नगर में सालों से जलभराव की समस्या ने लोगों का जीना मुश्किल कर रखा था। सोमवार को जब गुस्साए लोगों ने सड़क पर जाम लगाकर हंगामा किया, तो मंगलवार सुबह जिला अधिकारी (डीएम) अभिषेक पांडेय खुद मैदान में उतर आए।

डीएम ने किसी तरह की औपचारिकता नहीं दिखाई बल्कि बिना हिचकिचाए बदबूदार और दूषित पानी से होकर पैदल गुजरे। उन्होंने गलियों और मोहल्लों की वास्तविक तस्वीर अपनी आँखों से देखी और सीधे जनता से उनकी समस्याएँ सुनीं।

स्थानीय लोगों ने बताया कि खराब जल निकासी की वजह से बिना बारिश के भी गंदा पानी घरों और गलियों में घुस जाता है। बदबू, मच्छरों का प्रकोप और बीमारियों का खतरा अब लोगों की ज़िंदगी का हिस्सा बन चुका है। महिलाएँ और बच्चे सबसे ज्यादा परेशान हैं।

डीएम अभिषेक पांडेय ने मौके पर ही कड़े तेवर दिखाते हुए अफसरों को अल्टीमेटम दिया ,जलभराव की समस्या को तुरंत खत्म किया जाए, और स्थायी समाधान के लिए ठोस योजना तैयार हो ,उन्होंने भरोसा दिलाया कि अब लोगों को इस नरक जैसी स्थिति से जल्द निजात मिलेगी।

Related Articles

Back to top button
Shares