किसानों के बकाया 260 करोड़ रूपए के लिए शुगर मिल मालिक से होगी आरपार की लड़ाई—दिनेश खेड़ा।

पुष्पेंद्र कुमार
हापुड़: कोर्ट के आदेश पर सिंभावली शुगर मिल के मालिकाना हक बदलने से किसानों की समस्या और भी अधिक बढ़ गई है वही शुगर मिल पर करीब 260 करोड़ किसानों का बकाया गन्ना भुगतान है।जिसके के लिए भारतीय किसान यूनियन (टिकैत) का एक प्रतिनिधिमंडल जिला अधिकारी से मिलकर ज्ञापन देते हुए सख्त लहजे में चेतावनी दी। जिला अध्यक्ष दिनेश खेड़ा ने जानकारी देते हुए बताया है कि कोर्ट के आदेश पर सिंभावली शुगर मिल के मालिकाना हक बदलने से किसानों की समस्या और भी अधिक बढ़ गई है। वही शुगर मिल पर किसानों का करीब 260 करोड़ रुपए बकाया है जिसके लिए आरपार की लड़ाई लड़ने के साथ बड़े स्तर आंदोलन भी किया जाएगा और कोर्ट के आदेश पर कोई भी शुगर मिल का मालिक बन जाये उसकी कोई परवाह नही जब तक किसानों का बकाया गन्ना भुगतान नही किया जाएगा तब तक शुगर मिल में किसी को घुसने नही दिया जाएगा इसके लिए चाहे हम लोगों को किसी भी हद तक क्यों न गुजरना पड़ जाए।
इसके साथ ही खाद बीज की दुकानों पर खरीदने के दौरान खतौनी की नकल मांगी जाती है मालिकों की उपस्थिति होना कृषि अधिकारियों के आदेश अनुसार अनिवार्य बढ़कर परेशान किया जा रहा है। और वही जनपद हापुड़ में तीनों तहसीलों में नई खतौनी तैयार की गई है जिनमे भारी तादाद में त्रुटियां चल रही है जिनको ठीक करने की कृपा करें और विद्युत मीटर द्वारा गलत बिल वह रीडिंग निकालने की काफी शिकायत जनपद हापुड़ में है तथा उपभोक्ताओं द्वारा खर्च करने के बाद भी विभाग द्वारा चेकिंग मीटर लगाने में उपभोक्ताओं को परेशान किया जा रहा है आपसे निवेदन है कि इसमें आप संज्ञान में लेते हुए समस्या का समाधान कराए उपरोक्त समस्याओं का अविलंब समाधान नहीं होने की स्थिति में अप्रिय घटनाओ की जिम्मेदारी जिला प्रशासन की होगी। इस मौके पर मंडल संगठन मंत्री महिपाल सिंह उर्फ गुजराल, जिला संरक्षण पीके वर्मा, जिला प्रवक्ता कुंवर खुशनुद,आरिफ अली, सिंभावली ब्लॉक अध्यक्ष मुनव्वर अली, हापुड़ ब्लॉक अध्यक्ष पुष्पेंद्र चौधरी, शाहिद खान, तहसील अध्यक्ष चौधरी ओमवीर सिंह, तहसील संयोजक विनोद शर्मा, जिला कार्यकारिणी सदस्य फैजान खां, देवेंद्र सिंह, शाहनवाज खान, परवेज खान, मुजाहिद खान, हाशिम खान, चौधरी जन्म सिंह, गफ्फार खान, नौशाद खां, जितेंद्र सिंह, कुलदीप सिंह, राजा चौधरी समेत प्रतिनिधि मंडल के सदस्य रहे।