वाहन चोरी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश करते हुए तीन अंतर्राज्यीय वाहन चोरों को किया गिरफ्तार हापुड़।

पुष्पेंद्र कुमार
हापुड़। जनपदीय स्वाट व थाना हाफिजपुर की संयुक्त पुलिस टीम ने वाहन चोरी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश करते हुए तीन अंतर्राज्यीय वाहन चोरों को किया गिरफ्तार जिनके कब्जे/निशानदेही पर चोरी के आठ दो पहिया वाहन (सात मोटर साइकिल व एक स्कूटी), फर्जी नम्बर प्लेट तथा अवैध असलहा बरामद।
जी हां आपको बता दें कि पुलिस द्वारा जनपद में अपराध की रोकथाम एवं वाहन चोरों/वांछित अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए चलाए जा रहे अभियान के अन्तर्गत जनपदीय स्वाट व थाना हाफिजपुर की संयुक्त पुलिस टीम द्वारा वाहन चोरी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश करते हुए तीन अंतर्राज्यीय वाहन चोरों को गिरफ्तार किया गया है जिनके कब्जे/निशानदेही पर चोरी के आठ दो पहिया वाहन सात मोटर साइकिल व एक स्कूटी), फर्जी नम्बर प्लेट तथा अवैध असलहा बरामद हुआ है। उपरोक्त गिरफ्तारी व बरामदगी के सम्बन्ध में थाना हाफिजपुर पर अभियोग पंजीकृत कर कानूनी कार्यवाही की जा रही है। इन तीनों अभियुक्तों को चितौली अण्डरपास के पास से गिरफ्तार किया गया गिरफ्तार अभियुक्तों का नाम व पता अजय पुत्र जयपाल निवासी ग्राम जिसौरा थाना मुण्डाली जनपद मेरठ, माजिद उर्फ चूहा पुत्र इकबाल निवासी ग्राम जिसौरा थाना मुण्डाली जनपद मेरठ, माजिद पुत्र यामीन निवासी ग्राम ललियाना थाना किठौर जनपद मेरठ व हाल पता-चमन कॉलोनी इस्लमानगर गली नं0 तीन कैला भट्टा थाना कोतवाली नगर जनपद गाजियाबाद। इनके पास से फर्जी नम्बर प्लेट लगी HF DELUX मोटर साइकिल रजि०न0 DL4SCP 9027, फर्जी नम्बर प्लेट लगी हीरो स्पलैण्डर मोटर साइकिल रजि0न0 UP 15DJ 4155, फर्जी नम्बर प्लेट लगी सुपर स्पलैण्डर मोटर साइकिल रजिएन0 UP14 CQ38346
, सुपर स्पलैण्डर रजि0न0 DL 9SAH 0940, बिना नम्बर की टीवीएस स्पोर्ट मोटर साइकिल चेचिस नं0 MB625MFS1F3021584
,हीरो स्पलैण्डर मोटर साइकिल रजि0न0 UP 13 B 7681, बिना नम्बर की बजाज डिस्कवर मोटर साइकिल चेचिस नं0 MD2D5JNZZRCA88029
,एक्टिवा स्कूटी रजि0न0 DL3SDJ4191, एक अवैध तमंचा मय एक जिन्दा कारतूस 315 बोर। बरामद किया है
प्रेस वार्ता के दौरान पिलखुवा सीओ स्तुति सिंह ने बताया कि > गिरफ्तार अभियुक्तगण शातिर किस्म का वाहन चोर अपराधी हैं, जिनके विरूद्ध जनपद बिजनौर, मेरठ, मुजफ्फरनगर व शाहजहांपुर में डकैती, लूट, चोरी व गैंगस्टर एक्ट आदि से सम्बन्धित तीन दर्जन से अधिक अभियोग पंजीकृत हैं। गिरफ्तार अभियुक्तगण एनसीआर क्षेत्र व अन्य जनपदों से वाहनों को चोरी कर वाहनों की नम्बर प्लेट बदलकर बेचकर आर्थिक लाभ कमाते थे।