
अंकित गुप्ता /समय दिन (ujagar khabar.in)
स्वतंत्रता आंदोलन के अग्रणी जननायक, महात्मा गाँधी जी के निकट सहयोगी श्री रघुवीर नारायण सिंह (असौडा ) की 56 वीं पुण्य तिथि पर त्यागी छात्रावास मेरठ उनके पड़ पौत्र चौधरी अजयवंश नारायाण सिंह त्यागी ने उनकी प्रतिमा का अनावरण किया इस अवसर पर हापुड़ से सैकड़ों लोगों ने मेरठ के त्यागी छात्रावास पहुंचकर उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की जिनमें भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता अवनीश त्यागी,दुष्यंत त्यागी,शिक्षक नेता डाक्टर उमेश त्यागी,इंडियन नर्सरी मेन एसोसिएशन के राष्ट्रीय सचिव एडवोकेट मुकुल कुमार त्यागी गायत्री परिवार के सुधीर त्यागी राष्ट्रीय सैनिक संस्था के जिला अध्यक्ष ज्ञानेन्द्र त्यागी,जिला उपाध्यक्ष मुकेश त्यागी,त्यागी समाज के चौधरी निखिल त्यागी अहाते वाले,रासना कालिज के मंत्री प्रदीप त्यागी,भारतीय किसान आंदोलन के राष्ट्रीय अध्यक्ष कुलदीप कुमार,डॉ० विघ्नेश त्यागी, आदि हजारों की संख्या में लोग मौजूद रहे