दशहरा मेले की तैयारियों का हुआ आगाज़ – भूमि पूजन से रामलीला महोत्सव का शुभारम्भ
अंकित गुप्ता /समय दिन (ujagarkhabar.in)
जनपद हापुड़ में इस वर्ष होने वाले भव्य दशहरा मेले का शुभारम्भ भूमि पूजन के साथ कर दिया गया। रामलीला समिति द्वारा बड़े ही धार्मिक और पारंपरिक माहौल में विधिवत पूजन-अर्चन किया गया।
भूमि पूजन की पवित्र प्रक्रिया वैदिक मंत्रोच्चारण और हवन के साथ पंडित सुधीर कुमार त्यागी शास्त्री ने संपन्न कराई। इस अवसर पर सनातन हिंदू वाहिनी के प्रदेश अध्यक्ष संजय नाथ योगी मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता विनोद कुमार वर्मा ने की।
पूजन के दौरान शास्त्री जी ने बताया कि भूमि पूजन का मुख्य उद्देश्य ईश्वर और देवी-देवताओं का आशीर्वाद प्राप्त करना होता है ताकि सभी कार्य बिना किसी विघ्न-बाधा के सफलतापूर्वक पूरे हों। उन्होंने समिति के सभी पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं को श्रीरामलीला महोत्सव को सफलतापूर्वक संपन्न कराने का संकल्प भी दिलवाया।
हवन में समिति के प्रत्येक सदस्य ने आहुति डालकर धर्म और संस्कृति के इस महापर्व को सफल बनाने की कामना की। इस दौरान पूरे वातावरण में “जय श्री राम” के गगनभेदी नारे गूंज उठे, जिसने माहौल को और भी अधिक भक्ति और उत्साह से भर दिया।
रामलीला समिति ने जानकारी दी कि इस वर्ष का दशहरा मेला पहले से भी अधिक भव्य और आकर्षक होगा। आयोजन स्थल पर रामलीला मंचन के साथ-साथ झांकियों, धार्मिक कार्यक्रमों और सांस्कृतिक प्रस्तुतियों का भी आयोजन किया जाएगा।
स्थानीय लोगों में भूमि पूजन के बाद से ही मेले को लेकर उत्साह का माहौल है। बच्चों से लेकर बुजुर्गों तक सभी लोग बेसब्री से इस धार्मिक और सांस्कृतिक महोत्सव का इंतजार कर रहे हैं।