एक्सक्लूसिव खबरेंदिल्ली एनसीआरहापुड़
Trending

हापुड़ वृक्षारोपण महाअभियान के तहत लोगों को किया जागरूक

अंकित गुप्ता /समय दिन (ujagar khabar.in) जनपद हापुड़ के ग्राम असौड़ा में संचालित गौशाला में बृहस्पतिवार को वृक्षारोपण महाअभियान के तहत वृक्ष रोपण किया गया। इस अवसर पर हापुड़ फॉरेस्ट रेंजर मुकेश चंद कांडपाल ने लोगो को वृक्षों के महत्व के बारे में बताया और समझाया। साथ ही पौधा लगाने के लिए प्रेरित किया। इस अवसर पर एक पेड़ मां के नाम अभियान को गति देते हुए जिलाध्यक्ष मोहित चौधरी ने भी पौधारोपण कार्यक्रम में बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया इस महावृक्षारोपण कार्यक्रम के तहत आश्वस्त किया कि वह गौशाला में आने वाले जनमानस को भी वृक्षरोपण के लिए प्रेरित करेंगे, इस अवसर पर हापुड़ फॉरेस्ट रेंज की समस्त टीम व राष्ट्रीय गौ सेवा संघ की टीम जिस में संगठन मंत्री उमेश कश्यप जिला सचिव आकाश बैनीवाल क्रिश त्यागी रितेश गिहार भरत मलिक व आदि कार्यकर्ता मौजूद रहे।

Related Articles

Back to top button
Shares