Blogएक्सक्लूसिव खबरेंदिल्ली एनसीआरप्रशासनराजनीतिराष्ट्रीयहापुड़
Trending

आगामी 11 जुलाई को ज़िला मुख्यालयों पर जनसंख्या नियंत्रण क़ानून के लिये धरना प्रदर्शन किया जाएगा।

पुष्पेंद्र कुमार

हापुड़। जनसंख्या समाधान फ़ाउंडेशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष अनिल चौधरी के निर्देशन व संघ के कार्यकारिणी सदस्य डा० इन्द्रेश कुमार के संरक्षण में 11 जुलाई विश्व जनसंख्या दिवस पर पुरे देश के हर ज़िला मुख्यालयों पर जनसंख्या नियंत्रण क़ानून के लिये धरना प्रदर्शन किया जाएगा उसी क्रम में संगठन के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष राजेंद्र गुर्जर के नेतृत्व में आज जवाहर गंज कार्यालय पर आवश्यक बैठक की जिसमें राजेंद्र गुर्जर ने कहा की जनसंख्या नियंत्रण क़ानून देश के लिए बहुत ज़रूरी है जो अभी नहीं तो कभी नहीं होगा जो हमारे आने वाली पीढ़ियों के लिए बहुत ज़रूरी है बैठक में उपस्थित सभी सदस्यों में एक मत से कहा की हम सब इसका समर्थन करते हैं ओर 11 जुलाई को बहुत बड़ी संख्या में लोगों को लेकर हापुड़ कलेक्टरेट पहुँचेंगे संगठन के ज़िलाध्यक्ष सुन्दर कुमार आर्य ने बताया की हम गाँव गाँव व मोहल्लों में जा जाकर हम लोगों को जागरूक कर रहे हैं ताकि विशाल धरना प्रदर्शन किया जायेगा बैठक में राजेंद्र गुर्जर,बिजेंद्र गर्ग संरक्षक , सुन्दर कुमार आर्य ,कटार सिंह गुर्जर , ओमप्रकाश एवं विजय पाल आर्य जिला महासचिव, ईश्वर कुमारी सिसौदिया राष्ट्रीय उपाध्यक्ष (म वि), शशि गोयल राष्ट्रीय सचिव (म विं) सारिका सिरोही राष्ट्रीय सह संयोजक, नीलम गुप्ता, दुर्गेश तौमर संयोजक,महेन्द्र कुमार जिला कोषाध्यक्ष, राजीव कुमार चेयरमैन बाबूगढ, अमन निराला भदसयाना, अरविंद तंवर, बिजेन्द्र कसाना सबली,प्रदीप आर्य,चन्द्र प्रकाश ठठेरे,धर्मेन्द्र चौधरी,रामपाल जाटव, सुनीता शर्मा मीडिया प्रभारी, प्रवीन सिंहल,दिनेश ठाकुर, मास्टर जयप्रकाश शर्मा, तिलक आर्य, संतोष त्यागी संयोजक, सिपटटर सिह तौमर, लखन सिंह सैनी,सुभाष ठुकराल आदि उपस्थित रहकर सहयोग और समर्थन प्रदान किया।

Related Articles

Back to top button
Shares