आर एस के इंटर कालेज परिसर में एनसीसी कैडेट्स ने वृहद स्तर पर किया वृक्षारोपण।

पुष्पेंद्र कुमार
हापुड़। गढ़मुक्तेश्वर/जनपद की तहसील गढ़मुक्तेश्वर के सिंभावली ब्लॉक के अंतर्गत रेलवे स्टेशन के अपोजिट शिक्षा के मंदिर के रूप में अपना परचम लहराने वाली अग्रणीय आरएसके इंटर कॉलेज के परिसर में एनसीसी कैडेट्स के छात्र-छात्राओं द्वारा किए जाने वाले वृक्षारोपण का शुभारंभ प्रधानाचार्य राजीव गोहित के द्वारा किया गया। वृक्षारोपण के अवसर का शुभारंभ करते हुए प्रधानाचार्य राजीव गोहित ने बताया कि हम सबको अपने जीवन में एक वृक्ष अवश्य लगाना चाहिए। चूंकि वृक्ष हमारे जीवन की आधारशिला है। वृक्ष धरा का श्रृंगार है।वृक्ष नहीं तो जीवन नहीं,वृक्ष लगाओ जीवन बचाओ सरकार के इस नारे को सार्थक करते हुए। कॉलेज के परिसर में वृहद स्तर पर वृक्षारोपण कराया गया। इस अवसर पर कॉलेज एनसीसी अधिकारी लेफ्टिनेंट राकेश कुमार, थर्ड ऑफिसर राम सिंह पवार, सुरेंद्र त्यागी, ऋषि कुमार मिश्रा, संजीव यादव ऋषिपाल सिंह, अजय कुमार पवन कुमार सहित अन्य अध्यापक गण उपस्थित रहे।