एक्सक्लूसिव खबरेंहापुड़
Trending

हापुड़ सर्राफा बाजार में दिल्ली पुलिस की दबिश, लाल किला चोरी कांड से जुड़ा आरोपी पहुंचा बाजार – फैली सनसनी

अंकित गुप्ता /समय दिन (ujagarkhabar.in)

हापुड़।मंगलवार को हापुड़ का सर्राफा बाजार अचानक खौफ और हड़कंप के माहौल में तब्दील हो गया। वजह बनी दिल्ली के लाल किला चोरी कांड की गूंज! दिल्ली पुलिस चोरी के आरोपी को लेकर सीधे सर्राफा बाजार पहुंची और कई व्यापारियों से पूछताछ शुरू कर दी।

जानकारी के अनुसार, 3 सितंबर को लाल किला स्थित जैन पर्व पंडाल से करोड़ों का सोना चोरी हुआ था। इसमें 760 ग्राम का स्वर्ण कलश और हीरे-पन्ने-माणिक जड़ा एक और कलश शामिल था। चोरी गए सोने की कुल कीमत करीब 1 करोड़ रुपए बताई गई।

दिल्ली पुलिस ने रविवार रात हापुड़ की वैशाली कॉलोनी से मुख्य आरोपी भूषण वर्मा को चोरी हुए कलश के साथ दबोचा। भूषण ने खुद को पुजारी बताकर जैन पर्व में घुसपैठ की थी और कई दिनों तक सुरक्षा व सीसीटीवी की रेकी की थी।

पुलिस की जांच में खुलासा हुआ कि हापुड़ निवासी अंकित पाटिल ने चोरी का माल बिकवाया, जिसे गौरव कुमार वर्मा ने खरीदा। अंकित पाटिल के पिता का कहना है कि वे वर्षों से सोना गलाने का काम करते हैं, और पिघला हुआ सोना गौरव ने खरीदा था।

मंगलवार को जब दिल्ली पुलिस आरोपी को लेकर सर्राफा बाजार पहुंची तो वहां व्यापारियों में अफरा-तफरी मच गई। व्यापारियों ने पुलिस पर परेशान करने का आरोप भी लगाया, लेकिन जांच एजेंसियां साफ कर रही हैं कि इस हाई-प्रोफाइल चोरी कांड की कड़ियां हापुड़ तक जुड़ी हैं।

खास बात यह है कि आरोपी भूषण वर्मा का पुराना आपराधिक इतिहास भी सामने आया है। 2016 में उसके खिलाफ प्रसाद नगर थाने में भी मुकदमा दर्ज हुआ था।

 

Related Articles

Back to top button
Shares