हापुड़ में हाई वोल्टेज ड्रामा: पत्नी ने बीच सड़क पर धो डाली पति की प्रेमिका, दिल्ली रोड पर मचा हड़कंप!

अंकित गुप्ता /समय दिन (ujagarkhabar.in)
हापुड़। दिल्ली रोड पर मंगलवार शाम उस समय हाई वोल्टेज ड्रामा देखने को मिला, जब एक पत्नी ने बीच सड़क पर अपने पति की प्रेमिका को रंगे हाथों पकड़ लिया और उसकी जमकर पिटाई कर दी।
जानकारी के अनुसार, शाम करीब 7.30 बजे एक कार से एक युवती उतरी ही थी कि तभी अचानक वहां पहुंची युवक की पत्नी ने उस पर हमला बोल दिया। पत्नी ने आते ही प्रेमिका को थप्पड़ों और लात घुसो से जमकर पीटना शुरू कर दिया। देखते ही देखते सड़क पर भीड़ जमा हो गई और कुछ देर के लिए जाम जैसी स्थिति बन गई
मौके पर मौजूद लोगों ने बीच-बचाव कर किसी तरह मामला शांत कराया। पत्नी का आरोप है कि यह युवती काफी समय से उसके पति के साथ नाजायज संबंध बना रही थी और उनके वैवाहिक जीवन में दरार डाल रही थी।
घटना इतनी अचानक हुई कि वहां मौजूद लोग भी हैरान रह गए। इस दौरान पति मौके पर दिखाई नहीं दिया और न ही उसकी लोकेशन का कोई सुराग मिल पाया। फिलहाल मामला स्थानीय चर्चा का विषय बना हुआ है।