Blogएक्सक्लूसिव खबरेंदिल्ली एनसीआरस्पोर्ट्सहापुड़
Trending

जनपद हापुड़ ग्राम काकोड़ी के लाल पारुल चौधरी ने निशानेबाजी में लहराया परचम।

By: Ankit Gupta

आप को बता दें कि जनपद हापुड़ के ग्राम सिकंदरपुर काकोड़ी, निवासी पारुल चौधरी सुपुत्र ब्रह्मचारी ने मध्य प्रदेश भोपाल में चल रहे नेशनल लेवल (KSS) सूटिंग चैंपियन शिप में 50 मीटर राइफल टीम स्पर्धा में 2nd रैंक प्राप्त की जीता सिल्वर मेडल /

पारुल चौधरी एयर फोर्स में कार्यरत है

इससे पहले भी इन्होंने राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर देश का प्रतिनिधित्व करते हुए मेडल प्राप्त किए है। पारूल चौधरी की इन उपलब्धियां को देख परिवार व गांव वालो में खुशी का माहौल है

Related Articles

Back to top button
Shares