भूपेंद्र चौधरी बोले – भारत दुनिया की मजबूत ताकत, विपक्ष का एजेंडा सिर्फ अफवाह फैलाना

अंकित गुप्ता /समय दिन (ujagarkhabar.in)
हापुड़। भारतीय जनता पार्टी उत्तर प्रदेश के प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी आज सुबह हापुड़ पहुंचे, जहां उन्होंने कार्यकर्ताओं से मुलाकात की और संगठनात्मक विषयों पर चर्चा की। सर्किट हाउस में पत्रकारों से बातचीत करते हुए उन्होंने कहा कि भाजपा की सरकार लगातार विकास कार्यों में जुटी है और हर कार्यकर्ता जनता की सेवा के लिए समर्पित है।
विपक्ष पर तंज कसते हुए चौधरी ने कहा कि “विरोधी दल देश की ताकत को कमजोर बताने की कोशिश कर रहे हैं, जबकि सच्चाई यह है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारत आज पूरी दुनिया में एक मजबूत शक्ति बनकर उभरा है।”
नेपाल की स्थिति पर बोलते हुए उन्होंने स्पष्ट किया कि भारत का लोकतंत्र बेहद मजबूत है और यहां के नागरिक लोकतांत्रिक परंपराओं का पूरा सम्मान करते हैं। उन्होंने कहा कि “जो विपक्षी लोग भारत की तुलना नेपाल से कर रहे हैं, उनकी सोच बहुत ही छोटी है।”
कांग्रेस पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि वोट चोरी का मुद्दा उसी पार्टी का एजेंडा रहा है। “इंदिरा गांधी के दौर में ही वोट चोरी साबित हुई थी और चुनाव रद्द कर आपातकाल देश पर थोप दिया गया था। आज विपक्ष बिना सबूत ईवीएम पर सवाल खड़ा करता है, जबकि आज तक कोई गड़बड़ी सिद्ध नहीं कर पाया है।”
सेवा पखवाड़ा पर जानकारी
उन्होंने बताया कि 17 सितंबर से 2 अक्टूबर तक सेवा पखवाड़ा मनाया जाएगा। हापुड़ में जिला कार्यालय पर रक्तदान शिविर आयोजित किया जाएगा जिसमें कार्यकर्ता बढ़-चढ़कर हिस्सा लेंगे। इस अवधि में अलग-अलग सामाजिक और सेवा से जुड़े कार्यक्रम भी होंगे।
इस मौके पर क्षेत्रीय अध्यक्ष सत्येंद्र सिसोदिया, जिला अध्यक्ष नरेश तोमर, विधायक हरेंद्र तेवतिया, ब्लॉक प्रमुख निशांत सिसोदिया, नगर पालिका अध्यक्ष पिलखुवा विभु बंसल, जिला मीडिया प्रभारी सुयश वशिष्ठ समेत कई पदाधिकारी और कार्यकर्ता मौजूद रहे।