हापुड़: मरीज की मौत के बाद ₹50 हज़ार की वसूली का आरोप, अस्पताल में जमकर बवाल मारपीट का वीडियो वायरल

अंकित गुप्ता /समय दिन (ujagarkhabar.in)
जनपद हापुड़ में एक निजी अस्पताल में उस समय हड़कंप मच गया जब मरीज की मौत के बाद उसके परिजनों और अस्पताल कर्मचारियों के बीच जमकर हंगामा और मारपीट हो गई। बताया जा रहा है कि मृतक मरीज के परिजनों ने अस्पताल पर गंभीर आरोप लगाए हैं।
परिजनों का कहना है कि जब वे मरीज को लेकर अस्पताल पहुंचे तो डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित करने के बजाय महंगे इंजेक्शन लगाने का बहाना बनाकर ₹50,000 वसूले। परिजनों का आरोप है कि मरीज की मौत पहले ही हो चुकी थी, इसके बावजूद अस्पताल ने जबरन पैसे लिए और बाद में उसे मृत घोषित कर दिया।
इस घटना के बाद गुस्साए परिजनों और अस्पताल स्टाफ के बीच जमकर हाथापाई हुई। मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। मामले की जानकारी मिलते ही थाना देहात पुलिस मौके पर पहुंची और किसी तरह स्थिति को काबू में किया। पुलिस ने कहा है कि पूरे मामले की जांच की जा रही है और दोषियों पर कार्रवाई होगी।
यह घटना हापुड़ के देवनंदिनी अस्पताल की बताई जा रही है। फिलहाल मृतक के परिजनों ने अस्पताल प्रशासन पर लापरवाही और धोखाधड़ी का आरोप लगाते हुए कड़ी कार्रवाई की मांग की है।